🕒 Published 1 month ago (10:22 AM)
Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन से मनोरंजन जगत सदमे में है। 42 वर्षीय अभिनेत्री का निधन शुक्रवार को हो गया, लेकिन उनकी मौत की असली वजह को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था, हालांकि अभी तक इस पर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
शेफाली जरीवाला को उनके पति पराग त्यागी और परिवार के अन्य सदस्य तुरंत मुंबई के एक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया। इस बीच पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
परिवार और फैंस सदमे में
शेफाली की मौत की खबर जैसे ही सामने आई, फैंस और उनके करीबी दोस्तों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर शेफाली की मां और पति पराग त्यागी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिलखते नजर आ रहे हैं। पराग त्यागी पत्नी के निधन से पूरी तरह टूट चुके हैं।
15 साल की उम्र से थी मिर्गी की बीमारी, खुद किया था खुलासा
शेफाली जरीवाला का एक पुराना इंटरव्यू इस समय फिर से चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं और करियर में ब्रेक के पीछे की वजहों को साझा किया था। उन्होंने बताया था कि 15 साल की उम्र से उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,
“मुझे उस उम्र में पढ़ाई का बहुत दबाव था और उसी तनाव की वजह से पहला दौरा पड़ा। स्ट्रेस, डिप्रेशन और एंग्जायटी इन सबका गहरा संबंध होता है, जो दौरे की वजह बन सकते हैं।”
शेफाली ने स्वीकार किया था कि मिर्गी की वजह से उनका आत्मविश्वास प्रभावित हुआ और वे कई बार स्टेज के पीछे, क्लास में या सड़क पर भी दौरे की शिकार हो चुकी थीं।
मिर्गी ने करियर पर भी डाला प्रभाव
‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से रातोंरात मशहूर हुईं शेफाली ने ये भी कहा था कि लोग अक्सर उनसे पूछते थे कि वे इंडस्ट्री में ज्यादा काम क्यों नहीं करतीं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया था,
“मुझे नहीं पता होता था कि अगला दौरा कब पड़ेगा। यही वजह थी कि मैं नियमित रूप से शूटिंग नहीं कर पाती थी। ये सिलसिला करीब 15 साल चला।”
हालांकि, उन्होंने यह भी साझा किया था कि बीते 9 सालों से वे पूरी तरह इस बीमारी से उबर चुकी थीं, जिसका श्रेय उन्होंने अपने मजबूत सपोर्ट सिस्टम को दिया था।
सेलेब्स ने जताया दुख
शेफाली जरीवाला की मौत से टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। मीका सिंह, अली गोनी और दिव्यांका त्रिपाठी जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है।
अब भी इंतज़ार है आधिकारिक पुष्टि का
अभी तक शेफाली जरीवाला की मौत की असली वजह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल यह मामला कार्डियक अरेस्ट और उनकी पुरानी बीमारी मिर्गी के बीच उलझा हुआ है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि 42 साल की इस अभिनेत्री की मौत की वजह क्या थी।