Home » Blogs » लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर आई खुशखबरी, सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कब मिलेगी राशि?

लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर आई खुशखबरी, सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कब मिलेगी राशि?

चंडीगढ़। हरियाणा की लाखों महिलाओं के लिए राहत भरी खबर आई है। राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana) अब जल्द ही धरातल पर उतरने वाली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कुरुक्षेत्र में ऐलान किया कि इस साल के भीतर पात्र महिलाओं के खातों में 2100-2100 रुपये प्रति माह की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

क्या है योजना का उद्देश्य?
लाडो लक्ष्मी योजना का मकसद हरियाणा की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद पहुंचाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार की मदद कर सकें। इस योजना की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने अपने 2024 के विधानसभा चुनावी संकल्प पत्र में की थी।

बजट में बड़ा प्रावधान
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे स्पष्ट है कि सरकार योजना को लेकर गंभीर है और इसे जल्द लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

किन्हें मिलेगा लाभ?
इस योजना का लाभ केवल BPL (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी की महिलाओं को मिलेगा। यानी जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, वे इस योजना के दायरे में आएंगे। फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही लाभार्थियों के खाते में सीधे राशि पहुंचने लगेगी।

अभी क्यों नहीं मिले पैसे?
हालांकि योजना की घोषणा चुनाव से पहले हो चुकी थी, लेकिन अमल में देर की वजह योजना की रूपरेखा और तकनीकी तैयारी रही है। अब सरकार की मानें तो सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और बहुत जल्द पैसा खातों में ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top