Home » Blogs » ‘पानी दो वरना जंग के लिए तैयार रहो इंडिया’ – बिलावल की धमकी पर भारत का सख्त जवाब- पानी कहीं नहीं जाएगा, जो करना है कर लो!

‘पानी दो वरना जंग के लिए तैयार रहो इंडिया’ – बिलावल की धमकी पर भारत का सख्त जवाब- पानी कहीं नहीं जाएगा, जो करना है कर लो!

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत से करारा जवाब मिलने के बाद भी पाकिस्तान की बौखलाहट कम होती नहीं दिख रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था — यह फैसला पाकिस्तान के लिए गले की हड्डी बन चुका है।

हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब इस संधि को कभी बहाल नहीं करेगा। इसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को धमकाते हुए कहा — “अगर भारत पानी रोकेगा, तो हम सभी छह नदियों पर कब्जा कर लेंगे। युद्ध से भी पीछे नहीं हटेंगे…”

भारत का करारा जवाब: “जो बोलना है बोलते रहो, पानी कहीं नहीं जाएगा”

बिलावल के इस बयान का जवाब देते हुए भारत के जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने दो टूक कहा- “पानी कहीं नहीं जाएगा। जो बोलना है बोलते रहो।”

पाटिल ने कहा कि बिलावल की धमकियों से भारत डरने वाला नहीं है और “ऐसी बातें समय आने पर ही अच्छी लगती हैं, इसलिए जवाब भी समय आने पर ही दिया जाएगा।”

पहलगाम हमला बना निर्णायक मोड़

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान को कठोर संदेश देते हुए पांच बड़े फैसले लिए, जिनमें सबसे अहम था , सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करना। पाकिस्तान की तिलमिलाहट अब इसी फैसले पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है।

शाह का बयान जिसने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल में कहा- “भारत सिंधु जल संधि को अब कभी बहाल नहीं करेगा। पाकिस्तान अपनी हरकतें बंद नहीं करता, तो फिर पानी नहीं, अब सख्ती बहेगी।”

शाह के इस बयान के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी की प्रतिक्रिया आई, जिसमें उन्होंने कहा- “अगर भारत संधि नहीं मानेगा तो पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार है। या तो पानी बहेगा, या हमारा खून।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top