Home » Blogs » “कांग्रेस विकल्प नहीं, बीजेपी की बी-टीम है”- Arvind Kejriwal

“कांग्रेस विकल्प नहीं, बीजेपी की बी-टीम है”- Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात की विसाबदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर बड़ी राजनीतिक बढ़त हासिल की है। इन नतीजों से उत्साहित पार्टी अब 2027 के विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने में जुट गई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस जीत को भविष्य की दिशा में एक अहम संकेत बताया है।

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल, विसाबदर से विजेता गोपाल इटालिया और लुधियाना पश्चिम से विजेता संजीव अरोड़ा के साथ मीडिया के सामने आए। इस दौरान केजरीवाल ने कहा, “गुजरात की जनता अब बीजेपी के 30 साल के शासन से परेशान हो चुकी है। लोगों में बदलाव की ललक है, और अब आप उनके सामने एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है।”

केजरीवाल का हमला: “कांग्रेस विकल्प नहीं, बीजेपी की बी-टीम है”

केजरीवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब कोई विकल्प नहीं रही, बल्कि बीजेपी के साथ मिलकर खेल रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछली बार कांग्रेस को गुजरात में 17 सीटें मिली थीं, जिनमें से 5 विधायक बीजेपी में चले गए। वहीं आप को मिली 5 सीटों में से सिर्फ एक ही विधायक बीजेपी में गया।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस से चुनाव पूर्व बातचीत हुई थी, जिसमें तय हुआ था कि दोनों पार्टियां अपनी-अपनी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगी। लेकिन कांग्रेस ने इस समझौते को तोड़ते हुए आप के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया। “बीजेपी के इशारे पर कांग्रेस ने हमारी सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया,” केजरीवाल ने कहा।

वोटों का गणित: कहां किसे कितने मिले

गुजरात की विसाबदर सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने 17,554 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 75,942 वोट मिले, जबकि बीजेपी के किरीट पटेल को 58,388 और कांग्रेस के नितिन रणपरिया को सिर्फ 5,501 वोट मिले।

लुधियाना पश्चिम में आप के संजीव अरोड़ा ने 35,179 वोट पाकर जीत हासिल की। कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 24,542 और बीजेपी के जीवन गुप्ता को 20,323 वोट मिले। अकाली दल के परोपकार सिंह घुम्मन को 8,203 वोट ही मिल सके।

वहीं कडी सीट पर बीजेपी के राजेंद्र कुमार विजयी रहे। उन्हें 99,742 वोट मिले। कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 60,290 वोट मिले, जबकि आप के जगदीश चावड़ा को सिर्फ 3,090 वोट हासिल हुए।

2027 का रोडमैप: आप बन रही राष्ट्रीय चुनौती

केजरीवाल ने कहा कि यह जीत दिखाती है कि अब जनता के पास एक ईमानदार और काम करने वाली पार्टी का विकल्प मौजूद है। “जब जनता एकजुट होती है, तो बड़े-बड़े सिंहासन हिल जाते हैं। यह लोकतंत्र है, और हम इसमें भरोसा करते हैं,” उन्होंने कहा।

उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के 70 से ज्यादा बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और बदलाव के लिए आप से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top