🕒 Published 1 month ago (2:10 PM)
नई दिल्ली डेस्क : flight stuck in turbulence। एयर इंडिया की फ्लाइट को यह क्या हो गया है । बार बार यात्रियों को सहमा दे रही है। कभी फ्लाइट वापस आ रही हैं तो कभी कोई खराबी आ रही है । अब एक एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर खबर आई है जिसने यात्रियों और उनके परिजनों की सांसें रोक दी। क्योंकि एयर इंडिया फ्लाइट टर्बुलेंस में (flight stuck in turbulence) फंस गई थी
Air India flight stuck in turbulence
घटना है दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की। फ्लाइट संख्या AI 0407 टर्बुलेंस में फंस गयी ( flight stuck in turbulence) जिसके कारण फ्लाइट में सवार यात्रियों को तेज झटके लगने लगे। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्रियों को यह झटके पांच सेकेंड तक महसूस हुए।
अचानक हिचकोले खाने लगा विमान
घटना उस समय हुई जब एयर होस्टेस द्वारा यात्रियों को जलपान दिया जा रहा था। टर्बुलेंस के कारण यात्रियों की सीट के सामने से जलपान बिखर गया। कई यात्रियों को तेज झटके महसूस हुए। कई लोगों के बैग लगेज बॉक्स से बाहर गिर गए । जल्द ही फ्लाइट नियंत्रण में आ गई । इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान के सुरक्षित उतरने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से विमान यात्रियों में दहशत
पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुए विमान हादसे के बाद से विमान यात्रियों में दहशत बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों में काफी संख्या में विमानों में गड़बड़ी के कारण या तो विमानों को रद्द किया गया है या फिर उन्हें रास्ते से वापस बुलाया गया है।
READ MORE : Axiom-4 मिशन: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष के लिए रवाना, मिशन की लॉन्चिंग सफल