🕒 Published 1 month ago (8:06 PM)
दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले ही विवादों की जद में आ गई है। विवाद की वजह न तो फिल्म का कंटेंट है और न ही दिलजीत की परफॉर्मेंस या म्यूजिक, बल्कि निशाने पर है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग।
हानिया के पुराने बयान बने विवाद की जड़
हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हानिया आमिर के कथित विवादास्पद बयानों की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। इन बयानों के चलते यह कयास लगाए जा रहे थे कि हानिया को ‘सरदार जी 3’ से बाहर कर दिया गया है। लेकिन 22 जून को जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो हानिया उसमें नजर आईं, जिससे दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा।
सोशल मीडिया पर दिलजीत को कहा ‘देशद्रोही’
ट्रेलर लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दिलजीत दोसांझ को ‘देशद्रोही’ कहकर ट्रोल किया। यूजर्स ने हानिया आमिर के पुराने वीडियो और बयान साझा करते हुए सवाल उठाया कि जब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध है, तो फिर उन्हें फिल्म में क्यों लिया गया?
एक यूजर ने लिखा — “पहलगाम हमले के दो महीने पूरे होने पर ट्रेलर रिलीज कर दिलजीत ने देश की भावनाओं का अपमान किया है।”
बॉयकॉट की मांग तेज
लोगों में गुस्सा इतना बढ़ गया है कि सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी है। एक यूजर ने लिखा — “ये फिल्म भले ही विदेशों में रिलीज हो, लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों को मौका देना स्वीकार नहीं किया जा सकता।”
फिल्म 27 जून को होगी रिलीज, भारत में नहीं होगा प्रदर्शन
फिल्म 27 जून को ओवरसीज मार्केट में रिलीज की जाएगी, जबकि भारत में इसका कोई शो नहीं रखा गया है। हालांकि मेकर्स द्वारा फिल्म की भारत में रिलीज रोकने के फैसले से भी गुस्सा शांत नहीं हो रहा है।