🕒 Published 1 month ago (1:13 PM)
आजकल अमेरिका के बिजनेसमैन और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस सुर्खियों में हैं। सुर्खियों में वे अपने बिजनेस को लेकर नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर हैं। अमेजन के फाउंडर 61 की उम्र में दोबारा शादी करने वाले हैं। उनकी होने वाली दुल्हन 50 पार कर चुकी हैं। जेफ की दुल्हन लॉरेन सांचेज का स्टाइल किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। बिजनेसमैन की यह दूसरी शादी होगी। पहली शादी उन्होंने मैकेंजी स्कॉट से की थी। लेकिन शादी के 25 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। जेफ के चार बच्चे हैं।
Lauren Sanchez, a glamorous media personality
जेफ बेजोस की होने वाली बीवी लॉरेन सांचेज फेमस मीडिया पर्सनैलिटी हैं। वो बेशक 55 साल की हैं। लेकिन हसीना का सुपर स्टाइलिश अंदाज देख आपके लिए नजरें तक हटा पाना मुश्किल हो जाएगा। एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर लॉरेन बाकी सभी हसीनाओं को पस्त कर जाती हैं।
ALSO READ : रणवीर सिंह या अल्लू अर्जुन? ‘शक्तिमान’ को लेकर मेकर्स का बड़ा खुलासा – ‘ये सब एक एजेंडा है!’
विवाद में फंसे विजय देवरकोंडा: आदिवासी समुदाय पर दिए बयान को लेकर दर्ज हुई FIR, जानिए पूरा मामला