Home » Blogs » हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, बकाया बिल पर ब्याज माफ और छूट

हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, बकाया बिल पर ब्याज माफ और छूट

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। रोहतक जिले के महम में बिजली विभाग ने बकाया बिलों के भुगतान को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। विभाग ने बकाया बिजली बिलों पर लगे सभी ब्याज को माफ कर दिया है। इतना ही नहीं, एकमुश्त भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को 10% की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

किस्तों में भी कर सकते हैं भुगतान
बिजली विभाग के एसडीओ संजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है, जो किसी कारणवश लंबे समय से अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाए हैं।
उन्होंने बताया, “जो उपभोक्ता एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकते, उनके लिए चार द्विमासिक या आठ मासिक किस्तों में भुगतान की सुविधा दी गई है।”

बिजली आपूर्ति बनी रहेगी सुचारु
एसडीओ ने आगे कहा, “यह योजना उपभोक्ताओं को पुराने बकाया बिल निपटाने का एक सुनहरा अवसर देती है। इससे बिजली आपूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी और उपभोक्ता विभाग से जुड़े लाभ भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top