Home » Blogs » Indore Couple Case : सोनम ने ही अधमरे राजा को खाई में फेंका? चौंकाने वाला खुलासा!

Indore Couple Case : सोनम ने ही अधमरे राजा को खाई में फेंका? चौंकाने वाला खुलासा!

डेस्क। इंदौर से शिलॉन्ग तक की एक हनीमून ट्रिप अब एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल चुकी है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसने सबको चौंका दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम ने न केवल हत्या की साजिश रची, बल्कि जब राजा अधमरी हालत में था, तब उसे खुद खाई में धकेल दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा पहले से ही हत्या की योजना बना चुके थे। शिलॉन्ग पहुंचने के बाद सोनम ने एक ऑनलाइन वेबसाइट से माछेते (डाव) नामक धारदार हथियार मंगवाया। इसके बाद राज कुशवाहा के तीन साथियों—आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान—ने 22 मई की रात राजा पर हमला किया।

बताया जा रहा है कि हमले में राजा गंभीर रूप से घायल हो गया था, लेकिन वह अभी जिंदा था। ऐसे में, सोनम ने नृशंसता की हदें पार करते हुए अधमरे राजा को खुद खाई में धकेल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस पूरे कांड का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने घटनास्थल के पास से खून से सना कपड़ा, माछेते और डिजिटल लोकेशन डेटा बरामद किया। घटना के बाद सोनम भागकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची थी, जहां 17 दिन बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

अब तक इस मामले में कुल पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें सोनम, उसका प्रेमी राज और हत्या को अंजाम देने वाले तीनों युवक शामिल हैं। मेघालय पुलिस ने सोनम को शिलॉन्ग लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की है।

सोनम के इस कृत्य ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। एक पत्नी द्वारा अपने ही पति की इतनी निर्ममता से हत्या करना, वह भी शादी के कुछ ही दिनों बाद, न केवल समाज को झकझोरने वाला है बल्कि एक भयावह प्रेम-प्रसंग की तस्वीर भी पेश करता है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और कई और बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top