Home » Blogs » OTT COMEDY SHOW “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” में Sidhu की धमाकेदार वापसी, हंसी का डबल डोज़, क्या आप तैयार हैं?

OTT COMEDY SHOW “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” में Sidhu की धमाकेदार वापसी, हंसी का डबल डोज़, क्या आप तैयार हैं?

मनोरंजन डेस्क मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का बहुप्रतीक्षित OTT COMEDY SHOW शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है। शो के नए सीजन को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार का सीजन बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि लंबे अरसे बाद क्रिकेट जगत के शानदार खिलाड़ी रहे और फेमस पॉलिटिशियन Navjot Singh Sidhu इस शो में वापसी कर रहे हैं।

OTT COMEDY SHOW, “Sidhu’s comeback”

OTT COMEDY SHOW  में”Sidhu’s comeback” की पुष्टि तो खुद नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर की गई है। इसको लेकर एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया है, जिसमें शो की जानी-मानी हस्ती अर्चना पूरन सिंह नजर आ रही हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्चना को एक बड़ा सरप्राइज मिलता है सरप्राइज कोई और नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू हैं, जो अब फिर से शो में अपनी ठहाकेदार मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अब इस शो में एक नहीं दो-दो जज होंगे।

कब और कहां देखें?

शो का नया सीजन 21 जून की रात 8 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

प्रोमो वीडियो का लिंक)

  1. क्या है खास?
  2. लंबे समय बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी
  3. कपिल शर्मा का नया अवतार
  4. फैंस को मिलेगा डबल डोज़ ऑफ़ हंसी
  5. पहली बार “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” पूरी तरह ओटीटी पर

फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। सिद्धू के लौटने से शो में हंसी के नए रंग भरने की पूरी उम्मीद है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top