चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने धान की सीधी बिजाई (DSR) को बढ़ावा देने के लिए किसानों के लिए साढ़े 4 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। पिछले तीन सालों से 4 हजार रुपए प्रति एकड़ मिलने वाले इस प्रोत्साहन में इस बार 500 रुपए का इजाफा किया गया है। साथ ही, धान की सीधी बिजाई के लिए मशीन खरीदने पर 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी भी उपलब्ध होगी।
182 करोड़ रुपए का बजट और बड़ा लक्ष्य
राज्य सरकार ने अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत, जींद, हिसार, सिरसा, रोहतक और फतेहाबाद के 12 जिलों में DSR तकनीक को बढ़ावा देने के लिए 182 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इस बार पहली बार 4 लाख एकड़ में धान की सीधी बिजाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हर साल लगभग 14 लाख हेक्टेयर में धान की फसल बोई जाती है।
किसानों को मिलेगा पूरा लाभ, कोई जमीन सीमा नहीं
इस योजना की खास बात यह है कि किसानों के लिए जमीन की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। चाहे किसान एक एकड़ पर या 100 एकड़ तक धान की सीधी बिजाई करें, उन्हें प्रति एकड़ साढ़े 4 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी। धान की बिजाई का कार्य 15 जून से शुरू हो जाएगा।
धान की सीधी बिजाई के फायदे
- लगभग 30% पानी की बचत होती है।
- 25-30% तक बिजली की बचत होती है।
- नर्सरी तैयार करने, मजदूरी और रोपाई के खर्चे बचते हैं।
- कम पानी और ईंधन की खपत से कार्बन उत्सर्जन घटता है।
- मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बनी रहती है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


