🕒 Published 2 months ago (12:30 PM)
Operation Sindoor के दौरान भारत ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई थी, लेकिन पाकिस्तान ने हाल ही में अपने एक आधिकारिक डोजियर में इस हमले की वास्तविक संख्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बताया गया है कि भारत ने 20 ठिकानों को नहीं बल्कि कुल 28 ठिकानों को निशाना बनाया था। यह जानकारी पाकिस्तान के उस डोजियर में सामने आई है, जिसमें ऑपरेशन ‘बुनियान उन मर्सूस’ के दौरान हुए हमलों का विवरण दिया गया है।
पाकिस्तान के डोजियर के मुताबिक, भारतीय वायुसेना या सैन्य अभियानों के महानिदेशक (DGMO) ने पिछले महीने की प्रेस ब्रीफिंग में जिन ठिकानों का जिक्र किया था, वे पूरी तस्वीर नहीं थे। डोजियर में कम से कम 8 ऐसे अतिरिक्त ठिकानों का उल्लेख है, जिन पर हमला किया गया, लेकिन जिनका आधिकारिक तौर पर कोई हवाला नहीं दिया गया था।
इन छिपे हुए ठिकानों में पेशावर, झंग, हैदराबाद (सिंध), गुजरात (पंजाब), गुजरांवाला, बहावलनगर, अटक और छोर शामिल हैं। यह खुलासा इस बात को दर्शाता है कि ऑपरेशन सिंदूर की वास्तविकता और उससे हुई क्षति पाकिस्तान के आधिकारिक दस्तावेज़ों में भी दर्ज है।
इस डोजियर के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि भारत की कार्रवाई अधिक व्यापक और प्रभावशाली थी, जितना पहले माना जा रहा था। यह ऑपरेशन भारत की सटीक और रणनीतिक सैन्य क्षमता का एक बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।