🕒 Published 2 months ago (1:14 PM)
नई दिल्ली, 29 मई 2025-टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दुनिया के दिग्गज Elon Musk और अमेरिका के राष्ट्रपति Trump में Breakup हो गया है। मस्क ने ट्रंप सरकार के विशेष सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है और ट्रंप के महंगे बजट बिल “Big Beautiful की तीखी आलोचना की है।
Elon Musk ने एक्स पर की इस्तीफे की घोषणा
मस्क ने अपने इस्तीफे की घोषणा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की। उन्होंने लिखा,“विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को सरकारी खर्चों में कटौती के प्रयासों का हिस्सा बनने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरा DOGE मिशन समय के साथ सरकार चलाने का एक नया और बेहतर तरीका बनेगा।”

क्या है Musk का मिशन DOGE?
DOGE (Department of Government Efficiency) एलन मस्क की एक इनोवेटिव परियोजना है, जिसका मकसद है अमेरिकी सरकारी व्यवस्था को कम खर्चीला, तेज़ और स्मार्ट बनाना। मस्क का कहना है कि मौजूदा नौकरशाही 20वीं सदी में अटकी हुई है – जबकि DOGE 21वीं सदी की सोच लेकर आया है।
“Big Beautiful” बिल कीआलोचना
मस्क ने सलाहकार पद से हटने से पूर्व ट्रंप के “Big Beautiful” बिल की कड़ी आलोचना की । मस्क का कहना है कि इस बिल से ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौतियों और रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी होगी । मस्क ने इसे “बेहद फिजूलखर्ची वाला और घाटा बढ़ाने वाला बिल” करार दिया, जो DOGE जैसी दक्षता परियोजनाओं को कमजोर करता है। “ये बिल जनता का पैसा झोंकने की मशीन है,”।
