🕒 Published 2 months ago (1:15 AM)
डेस्क। आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और अब प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। हालांकि प्लेऑफ की चारों टीमें पहले ही तय हो चुकी थीं, लेकिन कौन सी टीम कौन से स्थान पर रहेगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ था। इसी क्रम में हाल ही में हुए एक अहम मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर ना केवल पहला स्थान पक्का किया, बल्कि मुंबई की टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को भी तोड़ दिया।
पंजाब किंग्स की बड़ी जीत, मुंबई की उम्मीदों को झटका
जयपुर में 26 मई को खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत से पंजाब ने अंक तालिका में पहला स्थान सुनिश्चित कर लिया और क्वालिफायर-1 में जगह बना ली। वहीं मुंबई को इस हार की भारी कीमत चुकानी पड़ी क्योंकि वह केवल चौथे स्थान पर ही रह सकी और अब उसे एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा।
मुंबई का टॉप-2 में पहुंचने का सपना अधूरा!
मुंबई के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि टीम यह मुकाबला जीतकर क्वालिफायर-1 में जगह बना लेगी, लेकिन पंजाब की आक्रामक बल्लेबाजी ने सारे समीकरण बिगाड़ दिए। अब मुंबई को एक बार फिर उस कठिन रास्ते से गुजरना होगा, जहां एक हार से खिताब का सपना टूट सकता है। यह चिंता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि टीम जब-जब तीसरे या चौथे स्थान पर रही है, तब फाइनल तक नहीं पहुंच सकी।
इतिहास बना चिंता की वजह
आईपीएल के इतिहास में जब भी मुंबई इंडियंस तीसरे या चौथे स्थान पर रही है, तो टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। या तो एलिमिनेटर में हार मिली या फिर क्वालिफायर-2 में सफर खत्म हुआ। यही आंकड़े अब एक बार फिर मुंबई के फैंस को निराश कर रहे हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति में टीम के लिए ट्रॉफी जीतना बेहद मुश्किल हो जाता है।
चेन्नई सुपर किंग्स से आगे निकलने का मौका भी गया
इस सीजन में अगर मुंबई खिताब जीतती, तो वह छह खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाती और चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ देती। मगर अब मुंबई को 30 मई को मुल्लांपुर में एलिमिनेटर खेलना होगा, जहां उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या गुजरात टाइटंस में से किसी एक से होगा। अगर मुंबई ये मुकाबला जीतती है तो 1 जून को क्वालिफायर-2 खेलना होगा, जहां चुनौती और भी कठिन होगी। ऐसे में इतिहास को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई के हाथ से एक और खिताब फिसलता नजर आ रहा है।