🕒 Published 2 months ago (4:26 AM)
मुंबई: परेश रावल ने जब ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग किया, तो फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स हैरान रह गए। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ उनकी जोड़ी को हर कोई पसंद करता है, लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि आखिर परेश रावल ने ऐसा क्यों किया?
पहले भी कर चुके हैं किनारा
यह पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने किसी बड़ी फिल्म से दूरी बनाई हो। इससे पहले उन्होंने ‘ओएमजी 2’ से भी खुद को अलग कर लिया था। 2012 में आई ‘ओएमजी’ की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब 2023 में यह रिलीज हुई, तो उनकी जगह पंकज त्रिपाठी नजर आए।
क्या स्क्रिप्ट थी वजह?
एक इंटरव्यू में परेश रावल ने साफ कहा था कि उन्हें ‘ओएमजी 2’ की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी, इसलिए उन्होंने फिल्म से खुद को अलग कर लिया। उनका कहना था कि वे सिर्फ नाम और सफलता के आधार पर सीक्वल में काम नहीं करते।
या फिर फीस बनी वजह?
हालांकि रिपोर्ट्स कुछ और ही कहानी बयां करती हैं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, परेश रावल अपनी फीस को लेकर संतुष्ट नहीं थे। उन्हें लगा कि वे फिल्म की पहली किस्त में लीड थे और इस बार उन्हें उनकी मार्केट वैल्यू के अनुसार ज्यादा भुगतान मिलना चाहिए था।
‘हेरा फेरी 3’ से भी बाहर
अब ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। IANS की रिपोर्ट बताती है कि परेश रावल ने पहले फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और उन्हें सामान्य से ज्यादा फीस भी मिली थी। लेकिन बाद में उन्होंने अतिरिक्त फीस की मांग की, जिससे मेकर्स के साथ मतभेद हो गया और उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़ें -Jyoti Malhotra Case: 20 हजार की नौकरी से लेकर लाखों की कमाई तक का सफर
सुनील शेट्टी का रिएक्शन
परेश रावल के इस फैसले पर सुनील शेट्टी भी दुखी नजर आए। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बड़ा झटका है, मैं टूट गया हूं। हेरा फेरी परेश रावल के बिना बन ही नहीं सकती।”
अब तक परेश रावल के दो बड़े प्रोजेक्ट्स छोड़ने की दो संभावित वजहें सामने आई हैं – स्क्रिप्ट से असहमति और फीस विवाद। हालांकि, इन दोनों मामलों में साफ तौर पर यही नजर आता है कि एक अनुभवी कलाकार अब स्क्रिप्ट और मेहनत के मुताबिक ही खुद को किसी प्रोजेक्ट से जोड़ना पसंद करता है।