🕒 Published 1 week ago (3:17 PM)
राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिससे क्लास में पढ़ रहे छात्र मलबे में दब गए । हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, ( 7 sudents died )जबकि 17 बच्चे घायल हो गए हैं । इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है और 10 बच्चों को झालावाड़ के जिला अस्पताल में रैफर किया गया है।
हादसे के समय क्लास में लगभग 60 बच्चे मौजूद,7 sudents died
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय क्लास में लगभग 60 बच्चे मौजूद थे । छत गिरते ही स्कूल में चीख पुकार मच गई । हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण स्कूल में पहुंचे मदद में जुट गए और बच्चों को मलबे से बाहर निकाला । घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गए और राहत कार्य शुरू किया गया । झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि राहत व बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और मलबे में कुछ और बच्चों के दबे होने की आशंका अभी भी बनी हुई है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री बोले हादसे की होगी उच्च स्तरीय जांच
इस दुखद हादसे पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शोक जताया और कहा कि पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी कि आखिर कैसे स्कूल की छत अचानक गिर गई। वहीं, दूसरी ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। फिलहाल घटनास्थल पर प्रशासन की टीम मौजूद है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे ने सरकारी स्कूलों की जर्जर होती इमारतों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। 7 sudents died