7 महीने के बेटे के रंग का उड़ा मजाक:देवोलीना भट्टाचार्या ने की शिकायत, कहा- कर्मा याद रखना; साइबर सेल से ट्रोलर्स को मिली वॉर्निंग

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 hours ago (3:30 PM)

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या इन दिनों अकसर अपने 7 महीने के बेटे की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि ट्रोलर्स लगातार उनके बेटे के सांवले रंग पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इन ट्रोलिंग से परेशान होकर देवोलीना भट्टाचार्या ने हाल ही में साइबर सेल में शिकायत कर उन सभी ट्रोलर्स की आईडी भेजी हैं, जो उन्हें भद्दे कमेंट्स कर रहे थे। इस पर साइबर सेल ने तत्काल उनकी मदद करते हुए सभी ट्रोलर्स को वॉर्निंग भेजी है। देवोलीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में साइबर सेल के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है, चलो हील करें और 7 महीने के बच्चे को रंग और इंटरफेथ शादी पर ट्रोल करने पर उनके साथ वही करें, जो वो डिजर्व करते हैं। आगे देवोलीना ने बताया है कि शिकायत के बाद कई लोगों ने उनकी पोस्ट से अपने कमेंट्स हटा दिए हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है, कई लोगों ने कमेंट डिलीट कर दिए हैं। बाकी सब इंतजार में बैठो, भागो मत, कितना भागोगे, कहां तक भागोगे, कर्मा याद रखना। शिकायत के तुरंत बाद देवोलीना को साइबर सेल की तरफ से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा गया था कि उनकी पोस्ट पर कमेंट करने वाले लोगों को वॉर्निंग दे दी गई है, अगर वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहें, तो साइबर सेल की वेबसाइट पर जाकर इसे दर्ज करवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने कुछ देर बाद साइबर सेल को धन्यवाद दिया और साथ ही उन मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें कई ट्रोलर्स ने उनसे माफी मांगी है। टीवी के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं देवोलीना भट्टाचार्या ने साल 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से इंटरफेथ शादी की है। शादी के 2 साल बाद 18 दिसंबर 2024 को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। देवोलीना भट्टाचार्या बिग बॉस 15 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version