देश में राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहे हैं। कभी राजनीतिक दलों पर सवाल उठते हैं तो कभी चंदा देने वालों पर। इसी क्रम में दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गुजरात में 10 गुमनाम राजनीतिक दलों को पिछले 5 साल में कुल 4300 करोड़ रुपये का चंदा मिला। इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तेवर फिर से तल्ख हो गए हैं।
विषयसूची
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दैनिक भास्कर की एक खबर को टैग करते हुए लिखा कि गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला ! इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उन पर खर्च किया है। ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां? क्या चुनाव आयोग जांच करेगा – या फिर यहां भी पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके?
गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना – लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला!
इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उनपर खर्च किया है।
ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?
क्या चुनाव आयोग जांच करेगा – या फिर… pic.twitter.com/CuP9elwPaY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2025
चुनाव आयोग पर आरोप
राहुल गांधी पिछले दो महीनों से चुनाव आयोग पर तीखे तेवरों के साथ सवाल पर सवाल दाग रहे हैं। वे अक्सर आयोग पर आरोप लगाते रहे हैं कि यह बीजेपी के लिए काम कर रहा है। इस मामले में भी उन्होंने सवाल खड़ा किया कि क्या आयोग अब कार्रवाई करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन 10 दलों को 23 व्यक्तियों ने चंदा दिया। इन दलों ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी उतारे थे और पूरे चुनावों में इन्हें कुल 54,069 वोट मिले।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

