4 storey building collapsesदिल्ली के वेलकम क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 4 मंजिला इमारत धराशायी

By Sunita Singh

🕒 Published 3 weeks ago (10:13 AM)

नई दिल्ली: 4 storey building collapses,दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 4 मंजिला इमारत धराशायी हो गई । मलबे में एक दर्जन के लगभग लोगों के दबे होने की आशंका है । अग्निशमन विभाग को सूचना मिली की सीलमपुर ईदगाह रोड पर एक इमारत गिर गई है । घटना की खबर मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन जारी किया । अभी जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है ।अग्निशमन विभाग के मुताबिक, गली नंबर 5, जनता कॉलोनी, सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी वह 30-35 गज में बनी हुई थी। अब तक मलबे से 3-4 लोगों को निकाला जा चुका है और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 storey building collapses, इमारत कैसे गिरी इसके कारणों का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है ।

also read : Air India AI-171 Crash: अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट में सामने आईं चौंकाने वाली बातें, टेकऑफ के 32 सेकेंड बाद इंजन हुए बंद

Leave a Comment

Exit mobile version