Home » Blogs » 4 storey building collapsesदिल्ली के वेलकम क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 4 मंजिला इमारत धराशायी

4 storey building collapsesदिल्ली के वेलकम क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 4 मंजिला इमारत धराशायी

नई दिल्ली: 4 storey building collapses,दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 4 मंजिला इमारत धराशायी हो गई । मलबे में एक दर्जन के लगभग लोगों के दबे होने की आशंका है । अग्निशमन विभाग को सूचना मिली की सीलमपुर ईदगाह रोड पर एक इमारत गिर गई है । घटना की खबर मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन जारी किया । अभी जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है ।अग्निशमन विभाग के मुताबिक, गली नंबर 5, जनता कॉलोनी, सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी वह 30-35 गज में बनी हुई थी। अब तक मलबे से 3-4 लोगों को निकाला जा चुका है और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 storey building collapses, इमारत कैसे गिरी इसके कारणों का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है ।

also read : Air India AI-171 Crash: अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट में सामने आईं चौंकाने वाली बातें, टेकऑफ के 32 सेकेंड बाद इंजन हुए बंद

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top