Home » Blogs » भारत लाया गया 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, NIA ने पालम एयरबेस पर किया औपचारिक रूप से गिरफ्तार

भारत लाया गया 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, NIA ने पालम एयरबेस पर किया औपचारिक रूप से गिरफ्तार

नई दिल्ली। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर लाया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम गुरुवार दोपहर एक विशेष विमान से उसे लेकर दिल्ली के पालम एयरबेस पहुंची, जहां उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

पहली बार सामने आई तस्वीर में राणा सफेद बालों और दाढ़ी के साथ ब्राउन जंपसूट में नजर आया। उसने चश्मा भी पहन रखा था। जैसे ही विमान पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर उतरा, NIA की टीम ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर राणा को हिरासत में लिया।

अब उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां CISF समेत अन्य अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। आगंतुकों की गहन तलाशी भी ली जा रही है।

NIA ने पुष्टि की है कि तहव्वुर राणा, जो पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, शिकागो (अमेरिका) में रह रहा था और उसी के जरिए मुंबई हमले की साजिश को अंजाम देने में डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) जैसे आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भूमिका निभाई।

इस बीच पाकिस्तान ने राणा से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि तहव्वुर राणा कनाडाई नागरिक है और उसने दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेज अपडेट नहीं कराए हैं। पाकिस्तान का कहना है कि राणा से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top