Home » Blogs » UPSC Haryana Toppers List: हरियाणा के 20 होनहारों ने चमकाया प्रदेश का नाम: UPSC में 2 युवा टॉप-10 में, किसी का पिता हलवाई तो कोई पहले से HCS अफसर

UPSC Haryana Toppers List: हरियाणा के 20 होनहारों ने चमकाया प्रदेश का नाम: UPSC में 2 युवा टॉप-10 में, किसी का पिता हलवाई तो कोई पहले से HCS अफसर

नई दिल्ली 22 अप्रैल 2025। हरियाणा के युवाओं ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों में प्रदेश के 20 युवाओं ने सफलता हासिल कर देशभर में हरियाणा का परचम लहराया है। खास बात यह रही कि टॉप-10 में दो उम्मीदवार हरियाणा से हैं।

टॉप-10 में शामिल दो सितारे
रोहतक और झज्जर जिले के दो युवाओं ने टॉप-10 में जगह बना ली है। इनमें से एक हलवाई के बेटे हैं, जिन्होंने तमाम आर्थिक चुनौतियों को मात देकर देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की है।

किसी ने नौकरी छोड़ी, कोई पहले से सरकारी अफसर
दिलचस्प बात यह है कि UPSC पास करने वाले इन 20 में से कुछ युवा पहले से ही प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत हैं। एक उम्मीदवार हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) में अधिकारी हैं, जबकि एक अन्य उम्मीदवार बतौर ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (BDPO) काम कर रहे थे। उन्होंने अपनी तैयारी के साथ ही ड्यूटी निभाई और अब IAS बनने की राह पर हैं।

संघर्ष की कहानियां बनी प्रेरणा
इन सफल उम्मीदवारों की कहानियां केवल सफलता की नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और कड़ी मेहनत की मिसाल भी हैं। कोई खेती करता था, कोई किराये के कमरे में पढ़ाई कर रहा था, तो किसी ने अपनी सरकारी नौकरी के दौरान दिन-रात मेहनत कर परीक्षा पास की।

परिवारों में खुशी का माहौल
परिणाम आते ही इन युवाओं के घरों में जश्न का माहौल है। गांवों और कस्बों में ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने होनहारों का स्वागत किया। परिजनों की आंखों में गर्व और खुशी के आंसू साफ नजर आए।

हरियाणा की शिक्षा और मेहनत का प्रमाण
हरियाणा के छात्रों की यह सफलता इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यदि सही मार्गदर्शन और संसाधन मिले तो ये युवा देश की दिशा और दशा बदल सकते हैं।

संदेश युवाओं को
इन सफल उम्मीदवारों ने एक सुर में कहा कि कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास ही UPSC जैसी परीक्षा की कुंजी है। उनका मानना है कि असफलताओं से डरने के बजाय उन्हें सीखने का माध्यम बनाना चाहिए।

हरियाणा की इस सफलता गाथा ने न सिर्फ प्रदेश को गौरवान्वित किया है, बल्कि देशभर के युवाओं को भी प्रेरित किया है कि मेहनत की राह कभी खाली नहीं जाती।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top