दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है, और गुरुग्राम भी इससे अछूता नहीं रहा। सोमवार रात को शहर की सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला, जो 20 किलोमीटर तक फैल गया। एनएच 48 पर विशेष रूप से हालात बदतर थे, हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक गाड़ियों का लंबा काफिला रेंगता रहा।
दिल्ली से गुरुग्राम आने वाले रास्तों पर यात्रियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा। आमतौर पर आधे घंटे का सफर इस बार तीन से चार घंटे तक चला।
रात गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया
स्कूलों की छुट्टी कर दी गई अधिकतर ऑफिस वर्क फ्रॉम होम होंगे 😬 pic.twitter.com/wB1UVv2Yp3
— नम्रता सिंह (@FanOfJhansiRani) September 2, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और प्रशासन पर आलोचना
इस महाजाम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। लोग प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि हर साल के दावे के बावजूद बारिश के बाद जलभराव और लंबा जाम होना आम बात बन गई है। सोमवार की बारिश के बाद नरसिंहपुर, सेक्टर 29, सेक्टर 31, सेक्टर 45, सेक्टर 56 और डीएलएफ फेज 3 में जलभराव की स्थिति बनी रही।
जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
जाम और जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की। डीसी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने स्कूलों को ऑनलाइन संचालन की सलाह दी। कॉर्पोरेट कार्यालयों को भी इसी तरह की चेतावनी दी गई।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी से ही बारिश और जाम के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


