114 वर्षीय धावक फौजा सिंह की मौत का मामला सुलझा, 30 घंटे में NRI आरोपी गिरफ्तार

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 weeks ago (10:35 PM)

जालंधर – पंजाब की जालंधर पुलिस ने देश के सबसे उम्रदराज एथलीटों में से एक, 114 वर्षीय फौजा सिंह की दुखद मौत से जुड़े हिट एंड रन केस को सिर्फ 30 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को मंगलवार देर रात हिरासत में लिया और उस वाहन को भी बरामद कर लिया जिससे हादसा हुआ था।

पूछताछ में किए अहम खुलासे
गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह को भोगपुर थाने लाया गया, जहां उससे देर रात तक पूछताछ की गई। वह करतारपुर के दासूपुर गांव का निवासी है और हाल ही में कनाडा से भारत लौटा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी।

फॉर्च्यूनर कार की पहचान से खुला राज
पुलिस की जांच टीम ने पहले कुछ संदिग्ध वाहनों की पहचान की। जांच में सामने आया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB 20 C 7100) इस हादसे में शामिल थी। यह गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव निवासी वरिंदर सिंह के नाम पंजीकृत थी।

कार मालिक ने बताया खरीदार का नाम
जब पुलिस वरिंदर सिंह से मिली, तो उसने बताया कि उसने यह गाड़ी हाल ही में एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को बेची थी। यहीं से पुलिस को आरोपी तक पहुंचने का अहम सुराग मिला।

स्वीकार किया अपराध
अमृतपाल सिंह ने शुरुआती पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह मुकेरियां की ओर से लौट रहा था और रास्ते में ब्यास गांव के पास यह हादसा हो गया। उसे यह नहीं पता था कि जिन बुजुर्ग को उसने टक्कर मारी, वह फौजा सिंह हैं। बाद में मीडिया रिपोर्ट्स से उसे इस बारे में जानकारी मिली।

Leave a Comment

Exit mobile version