Home » Blogs » सलमान खान की याद दिला रहे हैं अहान पांडे!:वायरल वीडियो पर यूजर्स बोले- हूबहू यंग सलमान जैसे, कुछ ने कहा- अगले सुपरस्टार

सलमान खान की याद दिला रहे हैं अहान पांडे!:वायरल वीडियो पर यूजर्स बोले- हूबहू यंग सलमान जैसे, कुछ ने कहा- अगले सुपरस्टार

फिल्म सैयारा से चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म सुपरहिट होने के बाद से अहान चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें उनके लुक की तुलना सलमान खान से होने लगी है। यूजर्स का कहना है कि अहान यंग सलमान की तरह दिख रहे हैं। दरअसल, मंगलवार 12 अगस्त को अहान मुंबई के जुहू इलाके की सड़कों पर अकेले नजर आए। इस दौरान उनके फैंस ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई तो वायरल हो गई। एक के बाद एक यूजर्स इसपर कमेंट करने लगे। एक ने लिखा, वीडियो के अंत में अहान की स्माइल कातिलाना है, इन्हें धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि ये अगले बॉलीवुड स्टार हैं। एक ने कहा- रॉकस्टार कृष कपूर, तुम फायर हो। एक ने कहा है- मेरे सैयारा मेरे सुपरस्टार। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने कहा- ये हूबहू यंग सलमान की तरह दिखते हैं। सैयारा ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की टीम के मुताबिक, सैयारा भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी बन गई है। डायरेक्टर मोहित सूरी के लिए यह पहली फिल्म है जो वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए क्लब में शामिल हुई है। 18 दिनों में कुल वर्ल्ड वाइड ग्रॉस 507 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है! YRF के CEO अक्षय विधानी द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है। फिल्म की सफलता को लेकर अक्षय विधानी ने कहा था, एक कंपनी के तौर पर, हम इस बड़ी कामयाबी का श्रेय फिल्म के कप्तान (डायरेक्टर ) मोहित सूरी को देना चाहते हैं, जिन्होंने आज की पीढ़ी को एक ऐसी लव स्टोरी दी जिससे वो जुड़ सकें। साथ ही हमारे नए स्टार्स अहान और अनीत को, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से इस प्यार को जिंदा कर दिया। आदित्य चोपड़ा को उनके मजबूत सपोर्ट और पूरी ‘सैयारा’ की टीम को, जिन्होंने इस फिल्म को दुनिया भर में इतना खास बना दिया। अक्षय विधानी ने आगे कहा था, सैयारा की कामयाबी दिखाती है कि अगर दिल से बनाई गई सच्ची लव स्टोरी दिखाई जाए, तो रोमांस जैसा कोई दूसरा जॉनर नहीं है जो इतना प्यार पाता हो। यह हमें आगे और भी अच्छी कहानियां बनाने के लिए प्रेरित करता है। अक्षय ने ये भी कहा था, युवा दर्शकों ने जिस तरह इस फिल्म को अपनाया है, उससे साफ है कि वो अब भी थिएटर में फिल्म देखने को लेकर उत्साहित हैं। हर उस दर्शक का शुक्रिया, जिसने सैयारा को हमारे दौर की सबसे खास प्रेम कहानी बना दिया।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top