रतलाम में डिप्टी कमांडेंट ने की खुदकुशी की कोशिश:डिप्रेशन की गोलियां खाईं, सीनियर अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 18 hours ago (3:11 PM)

रतलाम के जावरा 24वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट रामबाबू पाठक ने डिप्रेशन की गोलियां खाकर सुसाइड की कोशिश की। परिजन उन्हें प्राइवेट क्लिनिक लेकर गए। शुक्रवार दोपहर 1 बजे उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां से इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल भेजा गया है। एम्बुलेंस से रवाना हुए हैं। पुलिस वाहन पायलटिंग करते लेकर निकले हैं। डिप्टी कमांडेंट की पत्नी और बेटी ने बटालियन के सीनियर अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लगातार ड्यूटी के चलते रामबाबू डिप्रेशन में थे। हालांकि, उन्होंने फिलहाल किसी अफसर का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया है। शुक्रवार सुबह रामबाबू बटालियन की परेड में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड नोट फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया। बेटी ने बताया कि पापा ने दुनिया छोड़ कर जाने का एक लेटर लिखा है। हालांकि, अभी लेटर सामने नहीं आया है। खबर लगातार अपडेट हो रही है।

Leave a Comment