भारत ने चार विकेट से जीता दूसरा वनडे, रवींद्र जडेजा के बाद रोहित शर्मा ने मचाया धमाल

Photo of author

By Ankit Kumar

🕒 Published 6 months ago (6:03 AM)

भारतीय क्रिकेट टीम ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्‍लैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पहला वनडे भी भारत ने 4 विकेट से जीता था। भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे। रोहित ने 119 रन बनाए।

बेन डकेट और फिल सॉल्ट द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत के बाद भी इंग्लैंड की टीम दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में एक गेंद पहले पूरी इंग्लैंड टीम 304 रनों पर आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से डकेट (65) और जो रूट (69) ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन उन्हे शतक में तब्दील नहीं कर सके। अंत में लियम लिविंगस्टन ने 41 रन बनाकर इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाया।

एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसे। बाएं हाथ के स्पिनर तीन को तीन विकेट मिले। उन्होंने एक बार फिर रूट को अपना शिकार बनाया। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती के हिस्से एक-एक विकेट आया।

भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप हुई। शुभमन गिल ने 60 और कप्‍तान रोहित शर्मा ने 119 रन बनाए। उनके श्रेयस अय्यर ने 44, अक्षर पटेल ने नाबाद 41, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने 10-10 रन बनाए। विराट कोहली 5 रन ही बना सके।

 

रोहित के पवेलियन वापस लौटने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने टीम को 250 रन के पार पहुंचाया लेकिन अय्यर 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। अय्यर ने 44 रन बनाए और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने से चूक गए। उनके आउट होने के बाद एक छोर अक्षर संभाले रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लग गई। देखते देखते केएल राहुल और हार्दिक पांड्या 10-10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल का ओवरटन ने और हार्दिक का एटकिंसन ने शिकार किया। अंत में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर 44.3 ओवर में टीम को 4 विकेट से मैच और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी। अक्षर 41 और जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट जैमी ओवरटन ने लिए। वहीं 1-1 सफलता गस एटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को मिली।

भारत ने चार विकेट से जीता दूसरा वनडे, जिसमें रवींद्र जडेजा के बाद रोहित शर्मा ने मचाया धमाल। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा, जहां टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। यह जीत टीम की मजबूती और खिलाड़ियों की प्रतिभा को दर्शाती है। अब सभी की नजरें अगले वनडे मुकाबले पर होंगी, जहां भारतीय टीम एक और शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार होगी।

यह भी पढ़ें कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? टॉप पर हैं ये चार नाम

 

Leave a Comment