नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़! महाकुंभ की भीड़ के चलते 18 की मौत, हड़कंप मचा – अश्विनी वैष्णव ने अमित शाह से की बैठक!

Photo of author

By Rita Sharma

शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने की होड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। रेलवे मंत्रालय ने इस “दुर्भाग्यपूर्ण घटना” की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भारी भीड़ मौजूद थी, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होने के लिए खड़ी थी।

उन्होंने यह भी बताया कि स्वत्रंता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सहित दो अन्य ट्रेनें देरी से चल रही थीं, और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया।

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहा है,” उन्होंने X पर पोस्ट किया।

Leave a Comment