अन्ना हजारे की नसीहत पर भड़के संजय राउत, मोदी सरकार पर चुप्पी को लेकर उठाए सवाल
मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को अन्ना हजारे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार से खुश हैं। राउत ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, तब अन्ना हजारे कहां थे? उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब देश लूटा जा रहा है, जब पूरा धन एक ही उद्योगपति के हाथों में सिमटता जा रहा है, तब अन्ना हजारे खामोश क्यों हैं?”
दिल्ली और महाराष्ट्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी?
राउत ने यह भी दावा किया कि दिल्ली और महाराष्ट्र की मतदाता सूची में गड़बड़ी का एक समान पैटर्न देखने को मिला है, लेकिन अन्ना हजारे ने इस पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी ऐसी शिकायतें आई हैं और आगे बिहार चुनावों में भी इस तरह की धांधली सामने आ सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से चुनावों में संवैधानिक प्रक्रियाओं का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है।
“जोड़-तोड़ और धनबल से हासिल की जा रही जीत”
राउत ने बीजेपी पर चुनावों में धांधली और धनबल के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी की हार हुई और बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाया, वह सवाल खड़े करता है। इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका अरविंद केजरीवाल को लगा, जो अपनी ही सीट – नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से हार गए।
राउत के तीखे सवालों और आरोपों के बीच, अन्ना हजारे की चुप्पी और बीजेपी की जीत को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है।