उत्तराखंड में बादल फटने का अनकट VIDEO:पहाड़ से पानी के साथ मलबा आया, नदी किनारे बसा पूरा गांव दब गया

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 hours ago (3:44 PM)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में मंगलवार सुबह खीर गंगा में बादल फटा। 34 सेकेंड में पहाड़ों से तेज रफ्तार में पानी के साथ आए मलबे ने गांव को जमींदोज कर दिया। 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हैं। NDRF, SDRF के साथ सेना की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची है। धराली में बादल फटने और उसके बाद के हालात 8 तस्वीरों में… बादल फटने की 5 तस्वीरें… तबाही के बाद की 3 तस्वीरें… बादल क्या होते हैं, ये कैसे फटते हैं- एनिमेशन में देखिए बादल आकाश में तैरते हुए दिखाई देने वाले पानी के कण या बर्फ होते हैं। जब भाप या वाष्प बनकर पानी के काफी छोटे-छोटे कण वायुमंडल के ऊपरी सतह पर पहुंचकर ठंडी हवाओं के साथ मिलते हैं तो ये बादल कहलाते हैं। ये तो हुई बात बादल की। अब आगे जानते हैं आखिर बादल फटना क्या होता है… जब किसी छोटे से इलाके में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा बारिश होती है तो आमतौर पर इसे हम बादल फटना कहते हैं। इसमें बादल फटने जैसा कुछ नहीं होता। हां, ऐसी बारिश इतनी तेज होती है जैसे ज्यादा पानी से भरी हुई एक बहुत बड़ी पॉलिथीन आसमान में फट गई हो। इसलिए इसे हिंदी में बादल फटना और अंग्रेजी में Cloudburst के नाम से पुकारा जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक जब अचानक 20 से 30 वर्ग किलोमीटर के इलाके में एक घंटे या उससे कम समय में 100mm या उससे ज्यादा बारिश हो जाए तो इसे बादल फटना कहते हैं। बादल फटने की घटना के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में आप यहां पढ़ सकते हैं… क्या वाकई बादल फट जाता है? अमरनाथ-केदारनाथ जैसे इलाकों में अकसर क्यों आती है ऐसी आपदा? बादल फटने की घटना कितनी खतरनाक हो सकती है, इसे समझने के लिए नीचे दिए गए इस वीडियो को देखिए। इसे वंडर ऑफ साइंस नाम के ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है कि ये ऑस्ट्रिया के लेक मिल्स्टैट का है, जिसे पीटर मायर ने अपने कैमरे में कैद किया है।
मैप से समझिए बादल कहां फटा है

Leave a Comment

Exit mobile version