अहमदाबाद का सबसे बड़ा खिलाड़ी है ये बल्लेबाज, एक बार फिर दिख सकती है धमाकेदार पारी

Photo of author

By Ankit Kumar

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक ​बार फिर से वनडे मुकाबले की मेजबानी के ​लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला यहीं पर 12 फरवरी को खेला जाएगा। वैसे तो अहमदाबाद में लंबे अर्से से क्रिकेट स्टेडियम है, लेकिन बीच में यहां पर मैच होने बंद हो गए थे, क्योंकि स्टेडियम को नया रूप दिया जा रहा था। यहां पर एक बार फिर से रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के लिए मिल सकती है, क्योंकि वे ही यहां के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। 

रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारतीय ​क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले ही वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। लंबे समय से उनका बल्ला रूठा हुआ था, लेकिन अब लगता है कि वे फार्म में आ चुके हैं। अहमदाबाद की बात करें तो यहां पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ही हैं। रोहित ने यहां पर 7 वनडे मैच खेलकर 354 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 50.57 का है और वे 100 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। अहमदाबाद के इस स्टेडियम पर रोहित शर्मा ने तीन अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन शतक नहीं लगा है। उम्मीद है कि 12 फरवरी को वो मुराद भी पूरी हो जाएगी। 

 

अहमदाबाद में नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला

​टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मामले में रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं। कोहली ने अहमदाबाद के इस स्टेडियम पर 9 मैच खेलकर 246 रन ही बनाए हैं। उनका औसत केवल 27.33 का है और वे यहां पर करीब 83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। कोहली ने इस स्टेडियम पर अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं। कोहली वैसे भी इस वक्त फार्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि यहां पर कोहली के बल्ले से रन आएं, ताकि वे नए आत्मविश्वास के साथ दुबई जाएं और चैंपियंस ट्रॉफी में खूब रन बनाएं। 

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के नजरिए से अहम है ये मैच 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया का ये आखिरी मैच है। भारत को अगर एक और आईसीसी टूर्नामेंट जीतना है तो उसमें निश्चित रूप से कोहली और रोहित को बल्ले से बड़ा रोल निभाना होगा। भारत का पहला मैच चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को है। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। देखना होगा कि आखिरी वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है। हालांकि सभी नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे

Leave a Comment